Cool 20 Facts in Hindi

  1. पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी.
  2. Copy और Paste की खोज Larry Tesler ने की थी.
  3. हाॅकी भारत का राष्ट्रीय खेल नही हैं.
  4. लंदर में 72 अरबपति रहते हैं, जो किसी भी शहर से सबसे ज्यादा हैं.
  5. भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं.
  6. Guinness Book of World Records में दर्ज नामों में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर हैं.
  7. सपने में देखने वाले हर चेहरे से हम एक बार जरूर मिले होते हैं.
  8. माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकार्न थी.
  9. तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं
  10. 8 अगस्त तक हम साल 2016 के सभी प्राकृतिक संसाधन प्रयोग कर चुके हैं.
  11. दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था. वो भी लकड़ी से.
  12. प्रिटिंग प्रेस के आविष्कार के बाद Comma का प्रयोग अनिवार्य हो गया.
  13. हर दिन 30 मिनिट का व्यायाम आपको 10 प्रतिशत अधिक स्मार्ट बनाता हैं.
  14.  अगर आप सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं आती और थकावट महसूस होती हैं.
  15. गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं.
  16. 52,000 टन सोना अभी भी जमीन के भीतर है जिसकी कीमत 2 ट्रिलियन डॉलर हैं.
  17. मनुष्य की आईब्रो हर दो महीने में बदलती रहती हैं.
  18. स्पर्म में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओंं की त्वचा के लिए काफी अच्छा बताया जाता हैं.
  19. जनसंख्या में एक तिहाई इजाफा अनचाहे गर्भ की वजह से हो रहा हैं.
  20. दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे है जिनकी आखो का रंग हरा हैं.

Comments