Skip to main content
- पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी.
- Copy और Paste की खोज Larry Tesler ने की थी.
- हाॅकी भारत का राष्ट्रीय खेल नही हैं.
- लंदर में 72 अरबपति रहते हैं, जो किसी भी शहर से सबसे ज्यादा हैं.
- भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं.
- Guinness Book of World Records में दर्ज नामों में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर हैं.
- सपने में देखने वाले हर चेहरे से हम एक बार जरूर मिले होते हैं.
- माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकार्न थी.
- तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं
- 8 अगस्त तक हम साल 2016 के सभी प्राकृतिक संसाधन प्रयोग कर चुके हैं.
- दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था. वो भी लकड़ी से.
- प्रिटिंग प्रेस के आविष्कार के बाद Comma का प्रयोग अनिवार्य हो गया.
- हर दिन 30 मिनिट का व्यायाम आपको 10 प्रतिशत अधिक स्मार्ट बनाता हैं.
- अगर आप सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं आती और थकावट महसूस होती हैं.
- गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं.
- 52,000 टन सोना अभी भी जमीन के भीतर है जिसकी कीमत 2 ट्रिलियन डॉलर हैं.
- मनुष्य की आईब्रो हर दो महीने में बदलती रहती हैं.
- स्पर्म में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओंं की त्वचा के लिए काफी अच्छा बताया जाता हैं.
- जनसंख्या में एक तिहाई इजाफा अनचाहे गर्भ की वजह से हो रहा हैं.
- दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे है जिनकी आखो का रंग हरा हैं.
Comments
Post a Comment